पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप

वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है....

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुई इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया. पुलिस कमिश्नर (Commissioner) सतीश गणेश की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें..होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे सीओ साहब, अचानक पहुंचा पत्नी का…

दरअसल वाराणसी पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह साप्ताहिक परेड के बाद लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 1 इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने निलंबित कर दिया. यही नहीं जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए है.

11 महीने से गायब मिली महिला सिपाही

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर (Commissioner) ने साप्ताहिक परेड के बाद बगैर सूचना के गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तलब की। सामने आया कि दशाश्वमेध थाने की महिला सिपाही कुमारी रेशमी साहनी 11 महीने से बगैर सूचना के गायब हैं। वहीं लंका थाने की सिपाही राधा राजपूत की 9 माह से कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां हैं।

इसके अवाला दशाश्वमेध थाने का सिपाही शिवशंकर सिंह 7 महीने से और कैंट थाने का हेड कांस्टेबल रामअवतार राव 8 महीने से लापता हैं। इस तरह से 16 ऐसे पुलिसकर्मी मिले जो तनख्वाह तो ले रहे हैं, लेकिन उनके बारे में पुलिस विभाग को यह नहीं पता है कि वह कहां हैं। गायब पुलिसकर्मियों ने इस बीच विभागीय अधिकारियों या अपने रिपोर्टिंग अफसरों से भी संपर्क करने का प्रयास नहीं किया।

कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस कमिश्नर (Commissioner) ए. सतीश गणेश ने बताया कि सभी 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही उनकी फाइल खोलने का आदेश दिया गया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। कमिश्नरेट सिस्टम में किसी भी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

अगर किसी पुलिसकर्मी को कोई समस्या है तो वह अपने एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी या एडिशनल सीपी या फिर उनसे बताएं। मगर, बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब रहने जैसी घोर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Police Commissioner A satish Ganesh suspened 16 policemenup newsUP policeUttar Pradesh newsvaranasi newsVaranasi Police Newsपुलिस कमिश्नरेट वाराणसीवाराणसी पुलिस
Comments (0)
Add Comment