UP पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों के लिए तय हुए चुनाव चिह्न, इन्हें मिली मंजूरी…

प्रदेश में पांच वर्ष के बाद होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों चोरो पर है। अब इस बार किसका सूरज खुशियों के साथ उगेगा और किसका अस्त, इसके लिये बैलेट पेपर भी आ गये हैं। वहीं मतदान के लिये तरह-तरह के चुनाव चिह्न भी जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें…यूपीः एक और महिला सिपाही ने की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

वहीं बदायूं जिले अब मतदान की प्रक्रिया को अधिसूचना का इंतजार है। इस बार मतदान के दौरान ग्राम प्रधान के पद पर 45 लोग चुनाव लड़ने का एक गांव से प्रवाधान होगा। प्रधानी के चुनाव में 45 लोग दावेदार हो सकेंगे। इनके लिये अलग-अलग चुनाव चिह्न का मतपत्र होगा।

तोप से लेकर हवाई जाहज तक मिला चिह्न

बता दें कि इस बार चुनाव के लिये मतपत्र पर तोप से लेकर हवाई जाहज (प्लेन) तक का चिह्न भी रहेगा। इसके अलावा उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिह्न रहेंगे। जिनके माध्यम से प्रधानों की पांच वर्ष के लिये किस्मत लिखी जायेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। इसके लिये तीन प्रकार के अलग-अलग मतपत्र मिलेंगे। जिसमें ग्राम प्रधान पद के लिये अलग, वार्ड सदस्य के लिये अलग, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये अलग मतपत्र मिलेगा। तीनों मतपत्रों के अलग-अलग रंग होंगे, जिन पर मतदान करके मतपेटिका में मतपत्र डाला जायेगा।

कुछ नए चिह्न हुए शामिल…

डॉ. पीएस पटेल, सहायक चुनाव अधिकारी बताते हैं कि निर्वाचन आयोग से मतपत्र आ गये हैं, चुनाव चिह्न प्रकाशित हैं। चुनाव में काफी ज्यादा संख्या में चुनाव चिह्न हैं और अलग-अलग पद के लिये मतपत्र आये हैं। प्लेन और हल जोतता किसान जैसे कई चिह्न पुराने भी हैं। बाकी कुछ नये चिह्न आये हैं। प्रशासन निर्वाचन की तैयारियां जोरशोर से कर रहा है।

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

District Election OfficerElection SymbolPanchayat Election SymbolUP PanchayatUP Panchayat ElectionUP Panchayat Election 2020UP Panchayat Election Reservation ListVillage Principal Election Symbol
Comments (0)
Add Comment