खुशखबरीः सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी इतने फीसदी वृद्धि, जुलाई से मिलेगा फ्रीज DA !

सरकार पर हर साल 10 से 12 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़गा...

राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कोरोना काल में फ्रीज हुए राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) योगी सरकार जुलाई 2021 से बहाल कर सकती है. 22 फ़रवरी को पेश होने बजट में सरकार मूल वेतन में 30 फ़ीसदी महंगाई भत्ते व महंगाई राहत का अनुमान लगाते हुए प्रावधान कर सकती है.

ये भी पढ़ें..सोना खरीदने का है बेहतरीन मौका, 10,000 तक हुआ सस्ता…!

हालांकि इस पर अंतिम फैसला सोमवार को बजट पेश होने से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में होगा. इसके अलावा करोनकाल में स्थगित महंगाई भत्ते का एक जनवरी 2020 से जून 2021 तक की अवधी का भुगतान नहीं होगा.

योगी सरकार ने बनाई बजट की सहमती

सूत्रों के अनुसार योगी सरकार के आखिरी बजट में ही जुलाई तक महंगाई की दरों का आकलन कर बजट में इसके लिए प्रावधान करने पर सहमति बन गई है. दरअसल कोरोना महामारी की वजह से 24 अप्रैल 2020 को सरकार ने जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक डीए में वृद्धि न करने का फैसला किया था.

साथ ही कहा गया था जब जुलाई 2021 में भुगतान पर फैसला होगा तो मौजूदा महंगाई को आकलित कर उसे शामिल किया जाएगा. जानकार बताते हैं कि बजट में 30 फीसदी की वृद्धि से प्रस्ताव की तैयारी है.

13 से 15 फ़ीसदी बढ़ेगा वेतन

जिस वक्त सरकार ने डीए पर रोक लगाई थी उस वक्त 17 फ़ीसदी के साथ भुगतान हो रहा था. अगर सरकार जुलाई 2021 में संचयी वृद्धि को शामिल करते हुए 30-32 प्रतिशत डीए भुगतान करती है तो कर्मचारियों के वेतन में 13 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

सरकार पर 10 से 12 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ

बता दें जिस वक्त डीए को फ्रीज किया गया था, उस वक्त सरकार ने बताया था कि इससे आठ हजार करोड़ की बचत होगी. अगर अब वृद्धि के साथ भुगतान होता है तो 10 से 12 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

da in up budgetda payement for up state employeeslucknow newsup budget 2021UP State Employeesyogi government to pay da to employees
Comments (0)
Add Comment