तेज रफ़्तार मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

सोनभद्र– तेज रफ्तार टिपर (मिनी ट्रक) की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी  । चोपन थाना इलाके के डाला खन्ना कैम्प के पास दो बाइक सवार तेज रफ्तार टिपर की चपेट में आ गए। जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में घायल युवक को आनन – फानन में वाराणसी रिफर किया गया ; जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिपर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी और गुस्साये स्थानीय लोगो ने वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने टिपर पर जमकर पथराव भी किया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस लोगो को समझा कर जाम खत्म कराने में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक आजमगढ़ के मुबारकपुर गुजरपार का निवासी मृत्युंजय देशपांडेय ,उम्र 24 वर्ष पुत्र रमेश पांडेय है और वाराणसी हॉस्पिटल में मृत घोषित किया गया युवक मुण्डीपुर चुनार का रहने वाला है ; जिसका नाम राजमणि मिश्र पुत्र अशोक मिश्र (उम्र 27 वर्ष ) है। 

रिपोर्ट- रविदेव पांडेय, सोनभद्र   

Comments (0)
Add Comment