पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल के 3 आतंकी ढेर, 2 जवान जख्मी

न्यूज डेस्क —  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों द्वारा किए गए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकियों की मारे जाने की खबर है.

वहीं  इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है.बताया जा रहा है कि पुलवामा में अभी भी मुठभेड़ जारी है. खबर है कि इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड आतंकी जहूर ठोकर भी मारा गया है. 

गौरतलब है कि घाटी से आंतकवादियों के सफाया करने के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया है. इसके तहत सेना ने अब तक कई आतंकियों अपनी का गोलियों का शिकार बना चुकी हैं.दरअसल सेना हर हाल में राज्य में शांति चाहती है और इसके लिए आतंक का सफाया होना जरूरी है.

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक अल्पसंख्यक चौकी की निगरानी करने वाले तीन पुलिस कर्मियों की  गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. 

Comments (0)
Add Comment