शादी की सालगिरह पर अनोखा गिफ्ट, पत्नी के लिए चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन

अक्सर देखने को मिलता है कि कई लोग अपनी प्रमिका को महंगे-महंगे गिफ्ट देते हैं। यहां तक लोग अपनी प्रमिका के लिए चांद तारे तोड़कर लाने की बात भी करते हैं।

कुछ ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है जहां धर्मेंद्र नाम के शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाए लेकिन पत्नी को चंद्र पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दी।

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने बिना ड्राइवर चलने वाली मेट्रो को दिखाई हरी झंडी….

24 दिसंबर को दी सालगिरह…

बता दें कि चंद पर जमीन खरीद ने वाले धर्मेंद्र अनिजा राजस्थान के अजमेर में रहने वाले है। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करने के लिए चंद्रमा(चंद) पर जमीन खरीदी है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को हमारी शादी की सालगिरह थी। मैं उसके लिए कुछ खास करना चाहता था।

हर कोई कार और आभूषण जैसी सांसारिक संपत्ति का उपहार देता है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए, मैंने उसके लिए चंद्रमा पर भूमि खरीदी।

राजस्थान का पहला आदमी

धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। धर्मेंद्र अनिजा ने कहा कि प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं. मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा (चांद) पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।”

सपना अनीजा ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष “दुनिया से बाहर” उपहार मिलने की उम्मीद नहीं थी। सपना अनीजा ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है।उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ खास गिफ्ट करेंगे। वहीं शादी की सालगिरह पर पार्टी का आयोजन भी किया गया था।

नीरज कुमार ने भी थी जमीन

बता दें कि कुछ महीने पहले, अभिनेता शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर, बोधगया के निवासी नीरज कुमार ने भी अपने जन्मदिन पर चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदी थी।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

AjmerlandLand on moonLuna Society InternationalMoonRajasthan
Comments (0)
Add Comment