शिक्षक दिवस विशेष- शिक्षा को जीवन मंत्र बनाने वालों शिक्षकों से मिले पीएम

न्यूज डेस्क — देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है, लोग अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सभी शिक्षकों को बधाई है।

वहीं पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”शिक्षक दिवस के विशेष मौके पर देश के शिक्षक समुदाय को सुभकामनाएं। देश के युवा मस्तिष्क को आकार देने और देश निर्माण में शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं। हम पूर्व राष्ट्रपति और बेहतरीन शिक्षक डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्मदिन पर नमन करते हैं।”

प्रधानमंत्री ने मंगलवार शाम देश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने की दिशा में किए गए उल्‍लेखनीय प्रयासों के लिए पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी। उन्‍होंने शिक्षा के प्रति समर्पण के साथ-साथ इसे जीवन मंत्र बनाने के लिए उनकी सराहना की। उन्‍होंने कहा कि एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़े रहते हैं।

मोदी ने बातचीत के दौरान पुरस्‍कार विजेताओं से समुदाय को एकजुट करने और उन्‍हें स्‍कूलों में सुव्‍यवस्थित विकास का एक अभिन्‍न अंग बनाने का अनुरोध किया। उन्‍होंने शिक्षकों से विशेषकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम करने का आह्वान भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षाविशारदों को गुरु एवं शिष्‍य की प्राचीन पावन परंपरा को फिर से स्‍थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि विद्यार्थीगण आजीवन अपने शिक्षकों को स्‍मरण करें। उन्‍होंने शिक्षकों को अपने स्‍कूलों एवं उसके आसपास के माहौल में डिजिटल बदलाव लाने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया।

Comments (0)
Add Comment