सीडीओ का सख्त आदेश,-‘आपरेशन कायाकल्प योजना के क्रियान्वयन में तेजी लायें’

कासगंज–मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि विद्यालयों के कायाकल्प हेतु संचालित आपरेशन कायाकल्प योजना में अपेक्षित प्रगति लाकर कार्य में तेजी लायें।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, नवंबर तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

विकास खण्ड पटियाली, सहावर और अमांपुर के विद्यालयों में कम प्रगति पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और खण्ड शिक्षा अधिकारी की समिति बनाकर विद्यालयों का सत्यापन कराने तथा सत्यापन रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय में उपलब्ध के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें-…जब ‘पेटीएम’ के मालिक के पास खाने तक को नहीं थे पैसे, जानें पूरी कहानी

मुख्य विकास अधिकारी ने जिले में निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालयों तथा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति समीक्षा करते हुये कहा कि 15 जुलाई 2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिन 185 ग्राम पंचायतों का आॅडिट कार्य अवशेष है, उसे तत्काल करा लें। ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कोई हैण्डपम्प खराब हैं या रिबोर होना है तो ऐसे समस्त हैण्डपम्पों की मरम्मत या रिबोर का कार्य तत्काल शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया जाये।

बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

implementation of Operation Rejuvenation SchemeKasganjstrict order of cdo
Comments (0)
Add Comment