शेयर बाजार में फिर मचा हाहाकार, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे

न्यूज डेस्क — अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार पर भी इन्हीं संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 5 मिनट में ही 1000 अंक से ज्यादा टूट गया है.

इस गिरावट के साथ ही निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए. इस गिरावट में अच्छे और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंकों तक टूट गया जबकि निफ्टी ने 10,150 के नीचे तक गोता लगाया. सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3।3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़का है.फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 957 अंक यानि 2.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 302 अंक यानि 2.9 फीसदी गिरकर 10,158 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74.47 के सबसे निचले स्तर पर फिसल गया. जनवरी से रुपए में लगातार गिरावट का दौर बना हुआ है.इस साल यह 17% कमजोर हो चुका है.

Comments (0)
Add Comment