पुलवामा में एनकाउंटर के बाद हिंसा, 6 की मौत

पुलवामा– दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा के सिरनू गांव में एनकाउंटर के बाद यहां पर सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच झड़प की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर साइट पर हुई हिंसा में अब तक छह नागरिकों की मौत हो गई है। 

दक्षिण कश्‍मीर में अफवाहों पर नियंत्रण के मद्देनजर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। शनिवार को हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है और दो जवान घायल हैं। सुरक्षाबलों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी और इसके बाद यहां पर सर्च ऑपरेशन लॉन्‍च किया गया था।

पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल के 3 आतंकी ढेर, 2 जवान जख्मी

एनकाउंटर के बाद इलाके में बड़े पैमाने में स्‍थानीय नागरिक विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों के हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि जहां 15 लोग इसमें घायल हैं तो छी लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। जो आतंकी मारे गए हैं उनमें से टेरिटोरियल आर्मी का जवान रहा जहूर अहमद ठाकुर भी शामिल है। 

Comments (0)
Add Comment