सीधी बस हादसा : 21 महिलाओं समेत अब तक 47 की मौत, PM मोदी ने जताया दु:ख

सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता देने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह हुई एक दर्दनाक हादसा (sidhi bus accident) में मृतको की संख्या 47 पहुंच गई है. बता दें कि एक बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. घटना के वक्त बस में करीब 54 लोग सवार थे।

इस हादसे में 21 महिलाओं सहित 47 लोगों की मौत हो गई। अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें..भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी, तैयारी शुरु

मृतकों में 21 महिलाएं और दो बच्चे शामिल

वहीं सीधी (sidhi bus accident) जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि बचाव दलों ने बाणसागर नहर से अब तक 47 शव बाहर निकाल लिए हैं। मृतकों में 21 महिलाएं, 24 पुरुष एवं दो बच्चे हैं। जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है।

बता दें कि हादसा सीधी (sidhi bus accident) जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव में हुआ। बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ और नहर में करीब 25 फुट गहरा पानी था। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में दिनभर जुटा रहा।

इस हादसे में पीएम मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दु:ख व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना भयावह है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।

5-5 लाख रुपए की सहायता

शिवराज सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपए भी दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि इस हादसे में घायल लोगों के इलाज की सारी व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी और उनका उपचार नि:शुल्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

canneloverloadingSidhi bus accidentओवरलोडिंगओवरलोडिंग के चलते हुआ हादसाबस नहर में गिरीसीधी बस हादसाहादसे में 47 की मौत
Comments (0)
Add Comment