लखनऊःशॉप में लगी आग, दो मजदूरों की मौत

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शनिवार की सुबह 1 बजे के करीब लगी आग से गोदाम में सो रहे दो मजदूरो की मौत हो गई.दरअसल घटना हजरतगंज के नरही इलाके में स्थित हीरा होजरी शॉप की है. जहां आज सुबह 1 बजे के लगभग अचानक आग लग गई.

 दुकान और गोदाम एक साथ थे जिसमें स्कूल ड्रेस समेत होजरी का अन्य सामान रखा था. लिहाजा आग फैलते देर नहीं लगी.कहा जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में सो रहे दो मजदूरों को निकलने तक का मौका नहीं मिला और उनकी झुलसकर मौत हो गई.फिलहाल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे फैलने से रोका.

Comments (0)
Add Comment