वेतन मांगने पर नौकर को मिली सजा-ए-मौत

3 से 4 माह का अपना वेतन मांगने पर मालिक से विवाद हो गया.

एटा–एटा में एक नौकर को मालिक से तेज आवाज में बात करना तब महंगा पड़ गया , जब नौकर ने मालिक से रुका हुआ 3 से 4 माह का अपना वेतन मांगने पर मालिक से विवाद हो गया।

तभी उनके दोनों बेटों, पिता सहित 5 लोगो ने वेतन मांगने की सजा मौत दे दी। सभी आरोपियों ने मिलकर नौकर की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का परिजनों ने आरोप लगाया है। वही मृतक नौकर के परिजनों ने मालिक संजीव व उनके दोनों बेटों सहित 5 पर नौकर की हत्या कर शव को टेम्पो में रखकर घर के पास शव को फेंकने का आरोप लगा है। वही मृतक के परिजनों ने आरोपी मालिक संजीव,डब्बू,व उनके दोनों बेटे सोनू,मोनू व साथी अजबसिंह सहित 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। वही सभी आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर आरोपियों की तलाश शरु कर दी है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना मारहरा क्षेत्र के गाँव सराय बूला खाँ गाँव का है जहाँ एक फर्नीचर ब्यापारी की दुकान पर कारपेंटर मिस्री का काम करने वाले नॉकर को जहर देकर हत्या का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि थाना मारहरा कस्बा में संजीव लाला की फर्नीचर की दुकान पर 22 बर्षीय मृतक नेमसिंह कारपेंटरी का काम लम्बे समय से करता चला आ रहा था लेकिन उसका वेतन दुकान मालिक संजीव लाला ने 3 से 4 महीने का नही दिया इसी के चलते 22 वर्षीय मृतक नेमसिंह ने दुकान मालिक से अपने वेतन की माँग की उसी को लेकर मालिक के लड़के सोनू,मोनू से उसकी कहासुनी हो गई। उसी रंजिश के चलते फर्नीचर दुकान मालिक संजीव लाला व उनका भाई डब्बू व उनके दोनों बेटे सोनू,मोनू और उनके साथी अजबसिंह सहित पाचो लोगो ने उसको जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। वही हत्या के बाद सभी आरोपियों ने शव को टेम्पो में रखकर मृतक के गाँव सराय बूला खा गाँव के चौराहे पर शव को फेंककर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने संजीव लाला सहित उनके सभी 5 साथियों को गाड़ी में बैठकर भागते हुए देखा, पीछा करने पर सभी 5 आरोपी फरार हो गए है।

फिलहाल पुलिस मृतक नेमसिंह की इस मौत को संद्धिग्ध मान रही है और परिजनों की तहरीर पर मालिक संजीव लाला सहित 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कह रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

demanding salarymurderServant gets punishment
Comments (0)
Add Comment