फतेहपुर में 24 घंटे के अंदर मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी जारी है। यूपी के जिले ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी के ग्रीन जोन फतेहपुर में कोरोना का पहला केस, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 24 घंटे के अंदर दो नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। खागा तहसील के कबरा गांव के रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डीएम संजीव सिंह ने जानकारी दी है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को प्रयागराज के कोटवा स्थित लेवल 1 हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा। दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से लौटकर कानपुर में कई दिनों तक हलवाई का काम कर रहा था। उसके बाद वह धाता में रूका था।

बता दें कि जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जाफरगंज थाने के नया पुरवा गांव में पाया गया था। पॉजिटिव पाया गया मरीज फिलहाल नेवलापुर क्वारंटीन सेंटर में है।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब तक 68 जिलों में इस महामारी से संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने आठ जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया है। ऐसे में अब 68 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं।

(रिपोर्ट- नीेतेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

corona pateient fatehpurkhaga block
Comments (0)
Add Comment