लखनऊ: श्री राम लीला समिति ऐशबाग द्वारा संचालित ” राम रसोई ” में कल 3200 परिवारों का भोजन सेवादारों द्वारा
यह भी पढ़ें-लखनऊ: Corona से जंग में उतरी ये महिला, खुद सिलकर मुफ्त में बांट रही मास्क
पीली कॉलोनी, बिरहाना, रकाबगंज कुंडरी, खजुहा, एवररेडी चौराहा , भीम नगर , गढ़ी कनौरा, राजेंद्र नगर का स्लम एरिया, दुगावा, नाला बेगमगंज, नौबस्ता, जोशीटोला, पुराना हैदरगंज, एवं ऐशबाग पुलिस चौकी के माध्यम से निराश्रित व भूखे लोगो को गरम भोजन जिसमे की पूड़ी सब्जी एवं मसालेदार दाल चावल प्रातः 11:00 बजे से 07:00 बजे तक वितरित किया गया श्री राम लीला समिति ऐशबाग के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल , सचिव पं० आदित्य द्विवेदी ने बताया की राम रसोई में सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए एवं भोजन की पोष्टिकता का ध्यान रखा जा रहा जिससे की करोना वायरस से लड़ने में जो लोग भोजन प्राप्त करे है वो प्रोटीन युक्त हो |
कल गुलजार नगर पुलिस चौकी एवं राजाजीपुरम वृद्धा आश्रम से मांग आने पर अतरिक्त भोजन की व्यवस्था की गयी इस पुरे आयोजन में समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित श्री निखिल रस्तोगी, श्री शील अग्रवाल श्री शुभम अग्रवाल, श्री ऋतुराज रस्तोगी, श्री राजीव रस्तोगी ( राजा ), श्री खुन खुन जी ( बैटरी वाले ) एवं श्री रघुवंश मणि ( टिल्लू ) आदि लोगो ने सेवा एवं सहयोग किया | समिति के सभी सदस्य इसमें बढ़ चढ़ कर सेवा एवं सहयोग कर रहे है |