आंध्र गैस कांड पर राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील…

दिल्ली–विशाखापट्टनम घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है.

यह भी पढ़ें-लापरवाही की इंतेहा: आइसोलेशन वार्ड के चिकित्सकों को हाटस्पॉट में कर दिया क्वारंटीन

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘#VizagGasLeak के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. मैं क्षेत्र में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें.

जिन परिवारों के सदस्यों की इसमें मौत हुई है, उनके लिए मेरी संवेदनाएं. अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

विशाखापट्टनम की घटना पर पीएम मोदी का ट्वीट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की घटना पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे-

CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे और किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे जहां प्रभावित लोगों का इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.

andhra gas leak incidentrahul gandhitweet
Comments (0)
Add Comment