रॉयल चैलेंजेर्स को मात देकर प्ले-ऑफ में पहुंचा पंजाब, कप्तान डुप्लेसिस ने विराट को बताया जिम्मेदार

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 54 रनों से शानदार जीत दर्ज कर प्ले-ऑफ की रेस में अपनी जगह बना लिया है।

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 54 रनों से शानदार जीत दर्ज कर प्ले-ऑफ की रेस में अपनी जगह बना लिया है। वहीं IPL में पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की राहें मजबूत हो गई है। अब आरसीबी का पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने हार के बाद इन खिलाड़ियों को जिम्मेदार बताया।  

इन खिलाड़ियों की वजह से टीम को मिली हार: 

बता दे कि एक बार फिर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्ले से कप्तान कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन ही बनाकर आउट हो गए। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं कोहली के आउट होने पर डुप्लेसिस ने कहा, ‘जब कभी आप थोड़े बहुत दबाव में होते हो तो गेम आपको दबाव में बनाए रखने के तरीके खोज लेता है। आप सिर्फ यह कर सकते हो कि मेहनत करते रहो, जोश बनाए रखो, अच्छे एटीट्यूड के साथ सकारात्मक रहो तो लय कहीं न कहीं से हासिल हो ही जाएगी।  वह अच्छे से इस सिचुएशन को मैनेज कर रहे हैं। ‘  

डुप्लेसिस कुछ खिलाड़ियों कर सकते हैं स्वीच:  

19 मई को होने वाले अपने आखिरी लीग पर डुप्लेसिसं ने कहा कि, ‘आज एक से दो क्षेत्र थे, जहां हम अच्छे नहीं रहे। कुल मिलाकर हमारे लिए आज की रात अच्छी नहीं रही। आज की परफार्मेंस के बारे में सबकुछ भूलना है और फिर वापसी करते हुए यह देखना है कि  उस मैच को जीतने के लिए कुछ खिलाड़ियों को स्विच किया जा सकता है।  

पंजाब कि प्लेइंग-11   

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह। 

आरसीबी की प्लेइंग-11   

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड। 

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Faf du Plessis on RCB PerformanceFaf du Plessis on Virat KohliFaf du Plessis reaction on RCB Defeatindian premier leagueIPLIPL 2022IPL 2022 Liveipl 2022 newsIPL 2022 ScheduleIPL Season 15PBKS vs RCBPunjab Kings beat RCBआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल 2022 न्यूजआईपीएल 2022 लाइवआईपीएल 2022 शेड्यूलआईपीएल सीजन-15पंजाब किंग्स ने बैंगलोर को हरायापंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डुप्लेसिस का आरसीबी की हार पर बयानफाफ डुप्लेसिस का विराट कोहली पर बयान
Comments (0)
Add Comment