Punjab Elections 2022: पंजाब से चुनाव लड़ेगा ‘लाल किला’ हिंसा का मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना

पंजाब में विधानसभ चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। इस बीच पंजाब विधानसभा चुनाव के किसान संगठन संयुक्त समाज मोर्चा ने 35 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला जो नाम सामने आया है, वो है 2021 ‘गणतंत्र दिवस हिंसा’ के मुख्य आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना का। लखा सिधाना को पंजाब के बठिंडा जिले के मौर निर्वाचन क्षेत्र से संयुक्त समाज मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- क्या करेंगे आकर वापस

बता दें कि बीते साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने 40 वर्षीय लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज किया था। लक्खा पर टैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हिंसा भड़काने का आरोप है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। दरअसल 25 नवंबर 2020 से वह राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर आंदोलन में काफी सक्रिय थे और आंदोलन को गति देने के लिए आक्रामक रूप से पैरवी कर रहे थे।

PPP के टिकट पर पहले भी लड़ चुका है चुनाव

गौरतलब है कि वह किसान आंदोलन के जरिए राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करने का सपना देख रहे थे। सिधाना बठिंडा जिले के सिधाना गांव के रहने वाले हैं। एक समय वे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के लिए काम करते थे। उन्हें पहली बार 2004 में जेल हुई थी और 2017 तक कई बार सलाखों के पीछे रहे। खविंदर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना इससे पहले साल 2012 में मनप्रीत बादल की पार्टी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब (PPP) के टिकट पर रामपुरा फूल से चुनाव लड़ चुका है। उस वक्त लक्खा 10065 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा था। अब उसे संयुक्त समाज मोर्चा ने मौड़ मंडी से अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राज्य की सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 10 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे।

ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा

ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Lakha SidhanaLakha Sidhana contest punjab electionLakhwinder Singh alias Lakha SidhanaLAL QUILA VIOLENCEMain accused of Red Fort violenceRepublic Day violenceSanyukt Samaj MorchaUnited Samaj Morcha
Comments (0)
Add Comment