कोरोना काल के बीच अभी हाल में बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे (results) घोषित किए थे. अब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे (results) आ गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें..लॉकडाउन 5.0 कितना होगा सख्ता, 5 राज्य करेंगे तय !
बता दें, कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पंजाब बोर्ड (PSEB) ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर पास करने का फैसला किया है. कक्षा दस समेत पंजाब बोर्ड ने 8वीं और 5वीं के परिणाम (results) भी जारी कर दिए हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप परिणाम, इस वेबसाइट indiaresults.com. पर भी देख सकते हैं.
PSEB Results के डायरेक्ट यहां करें क्लिक
Direct link to check PSEB 10th Result 2020
Direct link to check PSEB 8th Result 2020
Direct link to check PSEB 5th Result 2020
ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: अमेरिका ने WHO से तोड़ा नाता, बताई ये वजह…