लखनऊ में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस चौकियां, की फायरिंग

लखनऊ–उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। असम और दिल्ली के बाद अब विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है।

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ के मेंहदीगंज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी है। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

लखनऊ के डालीगंज इलाके में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पथराव और तोड़फोड़ की। हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ के ठाकुरगंज में फायरिंग भी हुई है। मदेयगंज के बाद ठाकुरगंज स्थित सतखंडा चौकी फूंकी गई। चौकी में खड़े वाहनों को भी फूंक दिया गया।

protesters burnt police posts
Comments (0)
Add Comment