बहराइच में Police टीम पर हमला, दो सिपाही घायल

पकडे गए तस्करों के पास से कटटा, कारतूस व लाठी डंडा बरामद हुआ..

बहराइचः गो तस्कर को पकडने गई पुलिस (Police) पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस व गो तस्कर के बीच मुठभेड शुरू हो गई, जिसमें दो सिपाही घायल हो गए। चारो ओर से घेराबंदी कर पुलिस (Police) ने पांच तस्करों को गिरपतार कर लिया। पकडे गए तस्करों के पास से कटटा, कारतूस व लाठी डंडा बरामद हुआ।

दबिश देने गई थी पुलिस टीम

रानीपुर-हुजुरपुर के सीमा बार्डर पर बीते 24 अप्रैल को प्रतिबंधित अवशेष बरामद हुआ था। एसपी विपिन मिश्रा ने रानीपुर थानाध्यक्ष चैथीराम यादव को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था। रानीपुर थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर खास अंतर्गत पुराना स्कूल के पास मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रानीपुर थानाध्यक्ष ने हुजूरपुर थानाध्यध्क्ष को सूचना देकर दबिश देने पहुंच गए। पुलिस (Police) को देखते आरोपी भागने लगे।

ये भी पढ़ें..बदला अमेरिका का रुख, ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने मोदी को किया अनफॉलो !

आधे घंटे तक चली मुठभेड

इस पर पुलिस ने घेराबंदी करने के लिए चारों तरफ फोर्स तैनात करने लगी तो तस्कर पुलिस पर हमलावर हो गए। जैसे ही तस्कर को कांस्टेबल चंद्रमणि व अरविंद ने दबोचा। वैसे ही तस्करों ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। पुलिस व गो-तस्कर के बीच लगभग आधे घंटे मुठभेड चलने के बाद पुलिस (Police) ने पांच तस्कर को गिरपतार करने में सफलता हासिल की।

तस्करों की पहचान चैधरी उर्फ नरुल अजीज पुत्र शहजाद, ननकू उर्फ सद्दन पुत्र कासिम, सलीम पुत्र हमीद, मकबूल पुत्र शहजाद व अख्तरी पत्नी इब्राहिम निवासीगण सिंगापुर पिपरिया थाना हुजूरपुर के रूप में हुई। इस दौरान हुजुरपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..Covid-19: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार..

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Bahraich newsPolice team attackedsmugglersoldiers injured
Comments (0)
Add Comment