पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान: 14 महीने बाद किसान जीते, हारी सरकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया। उन्होंने देशवासियों से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी तपस्या में ही कुछ कमी रह गई होगी, जिसकी वजह से कुछ किसानों को उनकी सरकार समझा नहीं पाई और अंत में यह कानून वापस लेना पड़ा। यह फैसला पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों, जहां कृषि कानूनों का विरोध है, में विधानसभा चुनाव होने से कुछ महीने पहले लिया गया है।

कृषि कानून बिल वापस लेने का ऐलान- पीएम मोदी:

पीएम मोदी ने कहा आज, मैं  पूरे देश को बताने आया हूं, कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र में, हम इन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा करेंगे। पंजाब और हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसानों का एक वर्ग पिछले एक साल से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहा है, जबकि केंद्र सरकार के गतिरोध को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

किसानों के लाभ के लिए लाया गया था कृषि कानून:

सरकार ने विरोध करने वाले किसानों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बातचीत की और छोटे किसानों को दिए जाने वाले लाभों को रेखांकित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे: किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक 2020, और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020, जिसे पिछले साल मानसून सत्र के दौरान संसद में हंगामे के बीच पारित किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिल किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए थे, लेकिन उन्हें “हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद” आश्वस्त नहीं किया जा सका।

उन्होंने कहा, “कृषि बजट को पांच गुना बढ़ाया गया है और छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी ढांचा कोष स्थापित किया गया है… 10,000 एफपीओ शुरू किए गए हैं और इस पर 7,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।” विवादास्पद कानूनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें देश के किसानों को उनकी उपज को बेचने के अधिक विकल्पों के अलावा उनकी फसलों के लिए अधिक ताकत और बेहतर कीमत देने के इरादे से लाया गया था।

उन्होंने कहा कि देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक रूप से फसल पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा और इस मुद्दे से संबंधित सभी मामलों पर निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अर्थशास्त्रियों का प्रतिनिधित्व होगा

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

farm lawKartik Purnimakisan andolanNarendra ModiNarendra Modi speechNational News In HindiParkash Purabpm modiSri Guru Nanak Dev Jithree fram lawकृषि काननूनतीनों कृषि कानूनपंजाबपंजाब न्यूजपीएम मोदीपीएम मोदी का संबोधनपीएम मोदी की बातेंपीएम मोदी न्यूजपीएम मोदी भाषण
Comments (0)
Add Comment