तस्वीरों में देखें डिफेंस एक्सपो 2020 का शानदार नजारा

लखनऊ–यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार से देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन किया।

रिवर फ्रंट पर हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोमती रिवर फ्रंट पर देखा एयर शो।चिनूक का विहंगम दृश्य।

हवाई करतब दिखाते जवान।

घातक हथियारों का प्रदर्शन देखने के लिए भारी संख्या में लोग एक्सपो में शामिल होने जा रहे हैं।

भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए नये लक्ष्य रखे गए हैं। इसके लिए कम से कम दो सौ नए डिफेंस स्टार्टअप्स की शुरूआत का लक्ष्य रखा गया है।

लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो में बोफोर्स तोप सहित कई घातक हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह डिफेंस एक्सपो देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।

एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्टॉल पर वर्चुअल शूटिंग रेंज भी देखा।

आग के घेरे में जवान।

pictures of defence expo
Comments (0)
Add Comment