महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ गायब हुआ पाकिस्तानी अधिकारी

न्यूज डेस्क — पाकिस्तान के विदेश में स्थित एक दूतावास जो कि एक अहम अधिकारी है और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, सारा-ए-खरबूज़ा का रहने वाला यह पाकिस्तानी अधिकारी ऑस्ट्रिया के पाकिस्तानी दूतावास में क्लार्क के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि सारे अहम दस्तावेज इसी अधिकारी की डेस्क से होकर गुजरते थे। यही नहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने इसे काफी संवेदनशील मिशन में भी लगाया हुआ था।

इस संबंध में पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर अधिकारी और दस्ताावेजों के लापता होने के संदर्भ में पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 109 (उकसाना) और 409 (सरकारी कर्मचारी या बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा विश्वा सघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि यह अधिकारी इसी वर्ष 2 जनवरी से लापता है। वही इस मामले पर उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति ने अपनी इच्छा से दूतावास को छोड़ दिया और वह “पांच साल बाद लौटेंगे”।

Comments (0)
Add Comment