पीसीएस परीक्षा में अब इंटरव्यू 200 के बजाय होगा 100 अंकों का

न्यूज़ डेस्क : पीसीएस परीक्षा के दौरान इंटरव्यू में धांधली की तमाम शिकायतें आने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बड़ा बदलाव करते हुए साक्षात्कार 100 अंकों का कर दिया है। पहले यह 200 अंकों का होता था। नई व्यवस्‍था वर्ष 2018 से लागू होगी।

 

इससे लिखित परीक्षा का महत्व बढ़ जाएगा। साथ ही इंटरव्यू की आड़ में अधिक नंबर देकर परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने जैसी शिकायतें भी खत्म हो जाएंगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि छह अक्‍टूबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इसे अंतिम मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। सचिव का कहना है कि नियम के तहत लिखित परीक्षा के अधिकतम 12.2 फीसदी अंक ही इंटरव्यू में दिए जा सकते हैं। आयोग में पहले से व्यवस्‍था थी कि इंटरव्यू में अधिकतम 200 अंक दिए जाएंगे। ऐसे में अक्सर शिकायतें आती थीं कि किसी को बहुत अधिक तो किसी को बहुत कम नंबर मिले और इससे परिणाम प्रभावित हुआ। अब ऐसा आरोप नहीं लगेगा।

Comments (0)
Add Comment