अब 20 जून तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इस तारीख को आ रहा मानसून

लखनऊ: मानसून को लेकर अब 20 जून तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी (UP) में प्रवेश करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें-न्याय के लिए अधिकारियों के पैर पर गिरने को मजबूर हुई महिला

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून की पहली बारिश संभव है।सबसे पहले पूर्वांचल के इलाकों में बौछारें पड़ेंगी,बिहार से सटे जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी, उसके बाद मध्य यूपी और तराई का इलाको में। इससे आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी यूपी में बारिश होगी।

पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून के पहुंचने से 2 से 3 दिनों के भीतर मध्य यूपी के जिलों से होते हुए पश्चिमी यूपी तक मानसून आ जाएगा।जिससे भारी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी।

20 juneeast areasmonsoonrainweather departmentपूर्वांचल के इलाकों में बौछारेंमानसूनी बारिश
Comments (0)
Add Comment