रचा इतिहास: सुखोई में उड़ान भरने वाली पहली महिला रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण

जोधपुर– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इतिहास रचते हुए सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से उड़ान भरी है। राजस्थान के जोधपुर स्‍थित एयरफोर्स स्‍टेशन से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण फाइटर जेट से उड़ान भरी। ऐसा पहली बार है जब रक्षा मंत्री इस तरह से फाइटर विमान से उड़ान भरी है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का ये कदम बेहद अहम माना जा रहा है। खास तौर से भारतीय वायुसेना की तैयारियों, ऑपरेशनल क्षमताओं के आंकलन और समीक्षा के लिए उनका ये फैसला काफी खास है। इस उड़ान के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उड़ान के दौरान वायुसैनिकों के पहने जाने वाले जी-सूट में भी नजर आई। सुखोई 30MKI से उड़ान भरने के दौरान जोश से भरी हुई नजर आई। जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने से पहले सीतारमण का टेस्ट भी हुआ। ये कोई पहली बार नहीं है जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ऐसा कोई कदम उठाया है। इससे पहले वे पोखरण में टैंक की सवारी भी कर चुकी है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का दौरा किया। 

इससे पहले 25 नवंबर 2009 में तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे में सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं। सुखोई को वायु सेना के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।

Comments (0)
Add Comment