दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो की हालत गंभीर…

बिजनौर से होली मनाने के लिए मंसूरपुर आए थे सभी पुलिसकर्मी...

यूपी के मुजफ्फरनगर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन सिपाहियों (policemen) की मौत हो गए जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन सिपाहियों की मौत हो गई। दुर्घटना मंसूरपुर-शाहपुर मार्ग पर हुई।

ये भी पढ़ें..क्या चूड़ी, पायल, नथुनी, बिछुआ और बिंदिया बदलेगा पंचायत चुनाव का मिजाज..?

हादसे में तीन सिपाहियों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मंसूरपुर थाने पर तैनात सिपाही अजय निवासी गांव जावली थाना लोनी जिला गाजियाबाद, सिपाही प्रदीप निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद, सिपाही प्रवेश निवासी पिलखुवा जिला हापुड़,

सिपाही नरेश निवासी फफराना मोदीनगर जिला गाजियाबाद और सिपाही महेंद्र निवासी रहमतपुर ओमना थाना खानपुर जिला बुलंदशहर मंगलवार दोपहर के बाद मंसूरपुर थाने से वैगनआर कार में सवार होकर शाहपुर रोड पर स्थित सोहजनी तगान पुलिस चौकी पर जा रहे थे। वहीं पुलिस चौकी से पहले ही उनकी वैगनआर कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम…

घटना की सूचना पर पुलिस (policemen) पहुंची और सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सिपाही अजय और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद उपचार के दौरान महेंद्र ने भी दम तोड़ दिया, जबकि प्रवेश और नरेश को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है।

बताया गया कि सिपाही प्रदीप और प्रवेश पहले मंसूरपुर थाने पर ही तैनात थे, जिनकी पोस्टिंग बिजनौर हो गई थी। वह बिजनौर से होली मनाने के लिए यहां मंसूरपुर आए थे।

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Accident in muzaffarnagarlatest newsmeerut newsmuzaffarnagar accidentnilgaitractor trolleytraumatic deathup accident newsup farmeryoung man's deathएक्सीडेंटकिसान की मौततीन सिपाही की मौतदर्दनाक हादसायुवक की मौतयूपी किसानलेटेस्ट न्यूज"सिपाही की मौत
Comments (0)
Add Comment