10 और IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट..

हाल ही में सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था

राज्य में कोरोना संकट के बीच ( IPS) अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें..नहीं थम रहा तबादला, अब इतने IPS अफसरों का टांसफर, ये रही लिस्ट

प्रशासन ने इस बार 14  आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने आईपीएस के एडीजी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के गृह विभाग की ओर से सोमवार देर रात 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई हैं।

जिसमें दिल्ली के मप्र भवन में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश जैन का तबादला करते हुए उन्हें परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है। बता दें कि हाल ही में नीतीश सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर।

इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला…

शासन ने दस आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किये हैं, जिसमें भोपाल पुलिस मुख्यालय में एडीजी विसबल अरविन्द कुमार को भोपाल में एडीजी रेल बनाया गया है, जबकि पुलिस मुख्यालय में एडीजी महिला अपराध अन्वेष मंगलम को पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशासन नियुक्त किया गया है। वहीं, दिल्ली के मप्र भवन में एडीजी एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुकेश कुमार जैन को परिवहन आयुक्त पदस्थ किया गया है। भोपाल मुख्यालय में एडीजी प्रशासन अजय कुमार शर्मा को मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में प्रबंध संचालक बनाया गया है।

इसी क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक संजय वी. माने को भोपाल पुलिस मुख्यालय में एडीजी महिला अपराध, मप्र पुलिस अकादमी भौरी के संचालक एडीजी केटी वाईफे को लोकायुक्त संगठन भोपाल में एडीजी, भोपाल मुख्यालय में एडीजी तकनीकी सेवाएं जी अखेतो सेमा को पुलिस मुख्यालय में एडीजी एसआईएसएफ,

पुलिस मुख्यालय में एडीजी एसआईएसएफ अनिल कुमार को एडीजी योजना, पुलिस मुख्यालय में एडीजी राजाबाबू सिंह को मप्र पुलिस अकादमी में संचालक और पुलिस मुख्यालय में एडीजी योजना अनंत कुमार सिंह को एडीजी लोकायुक्त संगठन भोपाल मुख्यालय नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें..IPS अधिकारी का लिफाफ लेते वीडियो वायरल ! सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Administrative LevelCM NitishIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferMadhya Pradesh GovernmentMadhya Pradesh PoliceMP GovernmentPolice Headquarterspolice officerssuspendedtransferuttar pradesh
Comments (0)
Add Comment