राम मंदिर के नाम पर कर रहे थे अवैध चंदे की वसूली, कथित हिंदू संगठन पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अब अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच मुरादाबाद में राम मंदिर निर्माण के नाम पर कथित हिंदू संगठनों द्वारा ठगी का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल ने चार लोगों के खिलाफ मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में अवैध रूप से चंदा जमा करने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के लिए सहयोग राशि संग्रह को लेकर पूरे देश में हिंदू संगठनों द्वारा जागरूकता पैदा की जा रही है.

राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली

दरअसल राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल ने बताया कि हमें उन लोगों के खिलाफ शिकायत करनी पड़ी है जो राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. उनका उद्देश्य मुरादाबाद की जनता को गुमराह करना, राष्ट्रीय सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को बदनाम करना था. जबकि हमारे संगठन में इक्कीस और पच्चीस रुपए का कोई विकल्प नहीं है.

10 -100 और 1000 रुपये के कूपन

दरअसल इस अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी. इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे. 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ayodhya Mandircm yogifraudmoradabad newsRam MandirRam Mandir Trustup news in hindiUP policeYogi Adityanath
Comments (0)
Add Comment