रामलीला का विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद–रामलीला कमेटी का शुभारंभ विधायक ने फीता काटकर किया इस अवसर पर मौजूद कमेटी के सदस्यों ने विधायक भोजपुर सुशील शाक्य को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

ब्लॉक नवाबगंज मैं रामलीला के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काट कर रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मौजूद नवाबगंज रामलीला परिषद कमेटी के सदस्य सचिन गुप्ता ने विधायक सुशील शाक्य को फूल माला और साल उड़ा कर सम्मानित किया। विधायक सुशील शाक्य ने भगवान विष्णु की आरती उतारकर राम लीला की शुरुआत की। इसके बाद विधायक सुशील शाक्य ने नवाबगंज में अपनी निधि से बनवाए जा रहे बरात घर का विधि विधान से भूमि पूजन कर कहा कि आप लोगों को इसमें अपने परिवार के कार्यक्रमों कर सकते हैं। उन्होंने सचिन गुप्ता से कहा कि वह रामलीला के मंचन को अच्छे से कराएं उनकी सहयोग की जहां जरूरत हो उनको बताया जाए वह हर समय अपनी जनता के सहयोग के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर नितिन गुप्ता अध्यक्ष नीरज भजन महामंत्री आदेश राठौर आकाश गुप्ता भट्ठा वाले मेला प्रबंधक कमल भारद्वाज समस्त रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

MLA Sushil Shakya
Comments (0)
Add Comment