नगर विकास मंत्री को मिमांसा हर्बल ने उपलब्ध करायी सेनेटाइजर की 1000 बोतलें

लखनऊ– नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ को मिमांसा हर्बल की स्थापिका डाॅ. मीनाक्षी द्वारा 1000 सेनेटाइजर की बोतले तथा मास्क उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय वेबकान का किया शुभारम्भ

मंत्री जी कहा गया कि उपलब्ध कराये गये इन सेनेटाइजर का प्रयोग कोरोना महामारी के विरुद्ध कार्य करने में सहायक होगा। मंत्री जी द्वारा उपरोक्त 1000 बोतल सेनेटाइजर एवं मास्क को नगर निगम लखनऊ को प्रदान किया गया एवं निर्देश दिये गये कि यह सेनेटाइजर आम जनता के मध्य रहकर में कार्य करने वाले प्रत्येक सब्जी, फल, दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओ को उपलब्ध कराया जाय।

नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि उक्त निर्देशो के क्रम में प्रत्येक विक्रेताओं को दो मास्क व एक सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा। इस कदम से आम जनता के बीच में कार्य कर रहे दुकानदार एवं नागरिक दोनो ही सुरक्षित रहेेगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं भाजपा महानगर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश उपस्थित रहे।

harbalMinistersanetizer
Comments (0)
Add Comment