मायावती ने योगी सरकार को बताया ‘भगवा सरकार’

लखनऊ–राजधानी स्थित बहुजन समाजवादी पार्टी मुख्यालय में बसपा मुखिया मायावती ने आज एक हाईलेवल मीटिंग ली। इस बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। 

बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 2019 के चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। बैठक में उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि -‘ मौजूदा सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार की जगह पकौड़ा बेचने की सलाह दे रही है। नोटबंदी व जीएसटी से आम जनता और व्यापारी परेशान हैं।’ यूपी में जगह – जगह हो रहे भगवाकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा योगी सरकार भगवा सरकार है। बैठक में बसपा सुप्रीमो ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारो के फैसलों पर जमकर निसाना साधा। 

 

Comments (0)
Add Comment