पिता ने अपने बच्चों को छोड़ कुत्ते के नाम कर दी सारी जायदाद…

मध्य प्रदेश से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी जायदाद बच्चों की जगह अपने कुत्ते के नाम कर दी। दरअसल घटना छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के बारी बड़ा गांव का है। इस गांव में रहने वाले 50 वर्षीय ओम वर्मा जो कि पेशे से किसान हैं।

ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश में 15 से 30 मार्च के बीच होंगे पंचायत चुनाव…

कुत्ते के नाम की आधी जायदाद

बता दें कि इन्होंने दो शादियां की हैं जिसमें पहली शादी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है वहीं दूसरी शादी से दो बेटियां हैं। हैरान कर देने वाले बात तो यह है कि ओम वर्मा ने अपनी पूरी संपत्ति में से एक हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम कर दिया तो वहीं बचा हुए एक हिस्सा अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया। ओम वर्मा के इस काम के बाद आस-पास के सभी गांवों में इसकी चर्चा हो रह है।

कुत्ते की देखभाल करने वाले को मिला हिस्सा

दरअसल, किसान को अपने कुत्ते से बेहद प्यार है। वहीं कुत्ता भी अपने मालिक की पूरा ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ता। किसान अपने कुत्ते को प्यार से जैकी कह बुलाता है।

बताया जा रहा है कि किसान अपने बेटे के व्यवहार से नखुश रहता है। जिसको ध्यान में रखते हुए किसान ने इस तरह का फैसला लिया। किसान के मुताबिक अब जो जैकी की अच्छी तरह से देखभाल करेगा वही उसकी जायदाद का असल हकदार होगा।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Chhindwaradogdomestic disputefarmerheirmadhya pradeshpropertieswillकुत्ताछिंदवाड़ाजायदादमध्य प्रदेशमालिकवसीयत
Comments (0)
Add Comment