बच्चों की स्कूल फीस माफी के लिए सड़कों पर उतरे अधिवक्ता, पुलिस से हुई भिड़ंत

स्कूलों की फीस माफ कराने की मांग को ले कर विधानसभा जा रहे वकीलों को जगह जगह रोका गया । परिवर्तन चौक पर भी रोका गया । वकील वही धरने पे बैठ गये ।

कुछ अधिवक्ता बापू भवन तंक पहुंच गए थे वो भी वही धरने पे बैठ गए विधानसभ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं । अधिवक्ता ध्रुव सिंह और संजीव पांडेय के नेतृत्व में वकीलों का प्रदर्शन जारी है ।

ये भी पढ़ें..सोशल मीडिया पर BJP-कांग्रेस के बीच घमासान, फेसबुक ने दी सफाई

वकीलों के दो गुट धरने पर….

स्कूलों फीस माफ कराने की मांग को लेकर वकीलों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। परिवर्तन चौक चैराहे व बापू भवन के सामने दो गुटों में वकीलों ने सरकार और स्कूल संचालकों के विरोध में नारेबाजी की। वकीलों ने विधानभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई। जबकि विरोध स्वरूप अधिवक्ता दोनों ही जगह सड़क पर बैठ गए।

पुलिस से हुई झड़प…

दरअसल प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीने से स्कूल बंद हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। कोरोना प्रकोप के कारण काम काज बिल्कुल ठप हो गया है। आम आदमी को खाने तक का संकट आ गया है। ऐसे समय में अभिभावक स्कूल फीस कैसे दे।

सरकार को स्कूल फीस माफी के लिए आदेश जारी करना चाहिए। जिससे आम आदमी को कुछ सहूलियत मिल सके। वहीं महामंत्री संजीव पाण्डेय के नेतृत्व में करीब एक दर्जन वकील बापू भवन के सामने एकजुट हुए।

ये भी पढ़ें..मतभेदों के चलते धोनी ने लिया संन्यास?, माही को लेकर इन खिलाड़ियों में दिख चुकी गर्मा गर्मी !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Bapu Bhavandemonstration of lawyerslucknowschool fee waiverलखनऊवकीलों का प्रदर्शनस्कूल फीस माफी
Comments (0)
Add Comment