जारी रहेगा Lockdown, जानें 17 मई के बाद क्या-क्या होगा

पीएम मोदी ने कहा नए रंग-रूप वाला होगा लॉकडाउन-4, नए नियमों वाला होगा आगे का लॉकडाउन

किलर कोरोना के खिलाफ जारी लडाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन (Lockdown) की मियादत बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि 18 मई के बाद लॉकडाउन 4 नए रंग-रूप में जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें..Video: महिला चेयरमैन की दबंगई, सभासद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 को लेकर जो संकेत दिए हैं, उसके मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण अब तक के चरणों से कई मायनों में अलग होगा। इसमें न सिर्फ ज्यादा रियायतें दी जाएंगी, बल्कि राज्यों को भी अधिकार दिया जा सकता है कि वे तय कर सकते हैं कि किस तरह से इस महामारी से पार पाना चाहते हैं। कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण में अर्थव्यवस्था को खोलने की कवायदें भी देखी जा सकती हैं।

17 मई को खत्म होगा लॉकडाउन -3

बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन 3.0 (Lockdown) की अवधि खत्म हो रही है, ऐसे में उसके बाद क्या होगा इसके बारे में पीएम ने बताया। इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक 18 मई से पहले दे दी जाएगी। सभी राज्य सरकारों को पंद्रह मई तक केंद्र सरकार को सुझाव देने हैं, जिसके बाद नए लॉकडाउन के नियमों को तय किया जाएगा।

नए रंग-रूप वाला होगा लॉकडाउन-4

प्रधानमंत्री मोदी देश से अभी लॉकडाउन (Lockdown) हटने वाले नहीं है यानी कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन का चौथा चरण भी देखेगा। हालांकि, उन्होंने यह जरूर इशारा कर दिया कि 18 मई से जो लॉकडाउन लागू होगा, वह काफी अलग रंग-रूप में आएगा और इसके नियमों में भी बदलाव होगा। देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लॉकडाउन-4 नए रंग-रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।

लॉकडाउन 4 में ये ये होंगे बदलाव 

• लॉकडाउन 4.0 सिर्फ रेड ज़ोन, हॉटस्पॉट में सख्त हो सकता है।

• आर्थिक गतिविधियों को लेकर राज्य सरकारें फैसला ले सकती हैं।

• ज़ोन को तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को मिल सकता है.

• ग्रीन ज़ोन में कुछ अधिक छूट दी जा सकती है।

• कई राज्यों ने अभी दिन में छूट दी है, तो शाम को सात बजे के बाद सख्त कर्फ्यू लागू किया है, इस तरह का नियम आ सकता है।

• दफ्तरों को चालू किया जा सकता है, लेकिन सीमित ही स्टाफ के साथ।

• जिस तरह अभी सीमित तरीके से भारतीय रेल सेवा शुरू हुई है, उस तरह विमान सेवा शुरू हो सकती है जो ग्रीन ज़ोन में कार्यरत रहेगी।

25 मार्च से जारी है लॉकडाउन

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। देश में अब तक तीन लॉकडाउन हो चुके हैं। तीसरे चरण की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है।

ये भी पढ़ें..श्रमिकों का दर्दः पेट भरने के लिए बेच डाला अपना कीमती सामान 

lockdown in indiapm modi
Comments (0)
Add Comment