लॉकडाउन: 6 महीने तक मुफ्त राशन बांटेगा ये शख्स

अमेठी:  पीएम मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन ( lockdown) के एलान के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से गरीब और मजदूर लोगों की परेशानियों की भी तस्वीरें सामने रही हैं. देश में लॉकडाउन ( lockdown) का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. रोज कमाने खाने वालों के लिए अब पेट पालना एक चुनौती बन गई है.

ये भी पढ़ें..लखनऊः प्रतिदिन 5500 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है ये संस्था

ग्राम प्रधान ने उठाया बीड़ा…

ऐसे में सरकार के साथ-साथ कुछ सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान आदि ने गरीबो और जरूरतमंदों को जरुरी समान मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है. इसी कड़ी में यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के नारा अढ़नपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंशराज सिंह ने आगामी 6 माह तक गरीबों को नि:शुल्क राशन बंटवाने का फैसला लिया है.

वहीं प्रधान वंशराज सिंह ने बताया कि इस ग्राम सभा में अन्तोदय के 189 कार्ड धारक हैं. वहीं पात्र गृहस्ती के 673 कार्ड धारकों सहित जॉब कार्ड धारकों करेंगे. वे सभी की मदद करेंगे और राशन वितरण का कार्य जारी है. कोटेदार अवध राज सिंह ने बताया कि इस समय आय के सारे साधन बन्द हो गए. इसलिए इनकी सेवा का अवसर हमें मिला है. यह हमारी सोच है कि कोई भी भूखा न रहे.

ये भी पढ़ें..DM की छापेमारी लगातार जारी, कालाबाज़ारी रोकने के लिए किया निरीक्षण

Amethi newsCorona lockdownfree rationPradhanup
Comments (0)
Add Comment