राजधानी में मूसलाधार बारिश के बीच पुराने लखनऊ में गिरी बिजली

आकाशीय बिजली गिरने इलाके के लोगों में भय व्याप्त है.

लखनऊ–राजधानी लखनऊ में आज सुबह तेज धूप के बाद अचानक मूसलाधार शुरू हो गई। बारिश के बीच पुराने लखनऊ में बिजली भी गिरी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बाजारखाला क्षेत्र के मेहंदी गंज इलाके में मथुरा प्रसाद ज्वाला रानी बालिका विद्यालय संचालक के मकान पर बिजली गिरी। जिससे छत और बाउंड्री वाल पर दरार आयी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। विधुत विभाग की ओर से सुचारू रूप इलाके में विद्युत आपूति किये जाने बावजूद आकाशीय बिजली गिरने से विद्यालय संचालक के मकान की बिजली गुल हो गई। आकाशीय बिजली गिरने इलाके के लोगों में भय व्याप्त है।

lucknowsudden torrential torrent
Comments (0)
Add Comment