IRCTC घोटाला मामले में लालू यादव को मिली अंतरिम जमानत

न्यूज डेस्क — IRCTC घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव को बड़ी राहत दी है। पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत दी गई। वहीं इस मामले में होने वाली सुनवाई 19 जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी गई है,

जबकि लालू प्रसाद यादव को बेल दिए जाने के मामले में सुबह 11 बजे सुनवाई हुई। इससे पहले उनकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा एक अलग कमरे में हुई, जिसके बाद लालू यादव को अंतरिम जमानत मिल गई है।

बता दें कि सीबीआई के अनुसार, रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने 2005-06 में कोचर बंधुओं को IRCTC के रांची और पुरी के होटल लीज पर दिलाए थे। जिसके बदले में पटना में तीन एकड़ जमीन ली थी। उसी मामले में ये केस चल रहा है। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

Comments (0)
Add Comment