Labor Day पर मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने मजदूरों को बांटी खाद्यान्न सामग्री

लखनऊ: मजदूर दिवस (Labor Day) के अवसर पर आज मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री व स्वल्पाहार के पैकेट वितरित किये।

यह भी पढ़ें-युवा IAS अधिकारी ने 2 घंटे में हल कर दी विवादित 70 साल पुरानी समस्या

क्लब कार्यालय पर संरक्षक व समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने सहायता सामग्री वाहन को Labor Day पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विगत हो कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब प्रतिवर्श मजदूर दिवस Labor Day पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सम्मान समारोह का आयोजन अपने कार्यालय परिसर में करता आ रहा है। इस वर्श कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया और विचार किया गया कि महामारी के चलते कितने ही मजदूर बेरोजगार है यदि क्लब उनकी सहायता करें तो सही मायने में मजदूर दिवस की सार्थकता होगी। वैसे मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने विगत माह अपने साथी छायाकारों, कैमरामैनों और जरूरतमंदों के लिए सहायता सेवा हेल्पलाइन की षुरूआत भी की है। Labor Day पर जिसका उद्घाटन अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीष कुमार अवस्थी व निदेषक सूचना श्री षिषिर कुमार द्वारा की गयी थी।

क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने बताया कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब हमेषा अपने साथियों की मदद को तत्पर रहता है। कोरोना बीमारी की वजह से कोई छायाकार या कैमरामैन परेषान न हो इस कारण क्लब ने अपनी हेल्पलाइन सेवा षुरू की है जिसमें किसी भी छायाकार व कैमरामैन को खाद्यान्न सामग्री या फिर दवा अथवा आर्थिक मदद की भी आवष्यकता है तो वह हेल्प लाइन पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकता है। क्लब द्वारा इस सहायता सेवा में लगे छायाकार तुरन्त जाकर उसे सहायता सामग्री उपलब्ध कराते है। उन्होने बताया की इस बार कोरोना बीमारी में सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लब के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि मजदूरों व जरूरतमंदों को राषन सामग्री वितरित की जाये।

क्लब की ओर से कोशाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री नंद कुमार सिंह, छायाकार फूलचन्द, रितेष सिंह, देवीदयाल अग्रवाल, कमाल अहमद बेग, रोहित षर्मा आदि लोगों ने आलमनगर, मवैया और ऐषबाग रेलवे स्टेषन पर जाकर सैकड़ों मजदूरों को राषन सामग्री व स्वल्पाहार के पैकेट वितरित किये।

labor daymedia-photographers club
Comments (0)
Add Comment