कोचिंग से लौट रही छात्राओं का अपहरण, कार से कूदकर सहेली भागी

बहराइच–कोचिंग पढ़कर देर शाम घर लौट रही दो छात्राओं को कार सवार चार युवकों ने दबोच लिया। किसी तरह कार से कूदकर एक छात्रा भागने में सफल रही। जबकि दूसरी छात्रा को लेकर अपहर्ता फरार हो गए। कूदी हुई छात्रा को पकड़ने के लिए उतरे युवक को आसपास के ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

उसकी पहचान लखीमपुर निवासी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले किया है । वही थाना प्रभारी छात्रा के अपने मन से जाने की बात कह रहे है । मोतीपुर थाना अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बा निवासी इंटरमीडिएट कक्षा में अध्ययनरत 17 वर्षीय दो छात्राएं प्रतिदिन की तरह सोमवार शाम को कोचिंग के लिए घर से निकलीं थीं। कोचिंग पढ़कर जब वह मिहींपुरवा-कतर्निया मार्ग पर जा रही थीं। तभी रात 7:40 बजे के आसपास कार सवार युवकों ने छात्राओं को असलहे की नोंक पर काबू में कर अपहरण कर लिया। एक छात्रा 500 मीटर की दूरी पर किसी तरह कार से कूदने में सफल रही। उसे पकड़ने के लिए एक युवक दौड़ा तो छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। उन सभी ने युवक को दबोच लिया। साथी को पकड़े जाते देख अन्य अपहर्ता दूसरी छात्रा को लेकर कार से चंपत हो गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पीके सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान भूपेंद्र शर्मा निवासी फूलबेहड़ निवासी थाना निघासन जनपद खीरी के रूप में हुई है। कार से कूदी छात्रा के मुताबिक अपहर्ता चार की संख्या में थे। सभी असलहे से लैस थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि भूपेंद्र से पूछताछ में उसके अन्य साथियों का पता चला है। छात्रा की बरामदी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। शीघ्र ही सभी को दबोच लिया जाएगा।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में हैं।

रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच 

Comments (0)
Add Comment