आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे मनोहर लाल खट्टर

खट्टर के साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम बनेंगे.

चंडीगढ़ — हरियाणा में आज BJP-JJP की सरकार बनने जा रही है.वहीं मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें. जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम बनेंगे.

बता दें आज रविवार को दोपहर 2:15 बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
बता दें कि हरियाणा की अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और जजपा के बीच शुक्रवार को करार हुआ था. विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा बहुमत से छह सीट दूर थी. करार के तहत मुख्यमंत्री भाजपा का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को मिलेगा. दुष्यंत चौटाला राज्य के उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर को शनिवार को आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. खट्टर के नाम का प्रस्ताव विधायक अनिल विज और कुंवर पाल ने रखा और अन्य भाजपा विधायकों ने उनका समर्थन किया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया.

खट्टर सरकार
Comments (0)
Add Comment