पंचायती राज विभाग में 9031 पदों के लिए होंगी भर्तियां

लखनऊ– योगी सरकार ने पंचायतीराज विभाग में 9031 पदों की भर्ती को मंजूरी दी है। सरकार ने 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत भर्ती को मंजूरी दी है। कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सहायक, लेखाकार व अवर अभियंता (जेई) सिविल के पद भी शामिल हैं। राज्य में अभी निकाय चुनाव हैं। माना जा रहा है की निकाय चुनाव के भर्ती प्रक्रिया तेज होगी।

 

इन पदों के लिए होगी भर्ती:

पंचायत सहायक

कंप्यूटर ऑपरेटर

अकाउंटेंट (लेखाकार)

अवर अभियंता (सिविल)

योग्यता:

पंचायत सहायक : डिप्लोमा सिविल व तीन वर्ष का अनुभव

कंप्यूटर ऑपरेटर : इंटरमीडिएट व नीलिट से सीसीसी अथवा समकक्ष, तीन वर्ष का अनुभव

अकाउंटेंट (लेखाकार) : बीकॉम व नीलिट से सीसीसी अथवा समकक्ष, तीन वर्ष का अनुभव

अवर अभियंता (सिविल) : बीटेक (सिविल) व तीन वर्ष का अनुभव/ डिप्लोमा सिविल व 7 वर्ष का अनुभव।

Comments (0)
Add Comment