मांगों को लेकर आमने-सामने पुलिस के जवान, पथराव में SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी जब मांग नहीं मानी गई तो वह सीएम के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों ने रोका तो और दोनों तरफ से सड़क पर पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.

ये भी पढ़ें..योगी सरकार में अब तक 14 IPS अधिकारी हो चुके है निलंबित, ये रही बड़ी वजह…

एसपी घायल

प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को पुलिस सीएम आवास जाने से रोक रहे थे. इसको लेकर बैरिकेडिंग लगा दिया था, लेकिन सहायक पुलिसकर्मी उससे तोड़कर आगे बढ़ गए. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे भड़के सहायक पुलिस के जवानों ने भी जवाब में पथराव शुरु कर दिया. जिसमें सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

घंटों चला बवाल…

इस दौरान प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर आंसू गैस के गोले फेंके. लेकिन सहायक पुलिसकर्मियों ने गोला फटने से पहले ही उससे उठाकर पुलिस के जवानों पर ही फेंक दे रहे थे. उनको भी ट्रेनिंग दी गई है कि आंसू गैस का गोला फेंकने के 9 सेकंड के बाद फटता है. ऐसे में पुलिस का दांव उलटा पड़ रहा था.

भरोसा दिलाने पर शांत हुआ बवाल

बता दें कि नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी सात दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी जब मांग नहीं मानी गई तो वह सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों ने रोका और दोनों तरफ से सड़क पर पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.

हालांकि मामला बढ़ता देख पुलिस के कई आधिकारी पहुंचे और भरोसा दिया कि उनकी मांगों के बारे में अधिकारियों को बताया जाएगा. जिसके बाद सहायक पुलिसकर्मी शांत हुए.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Chief Minister Jharkhandjharkhand newsRanchi Protest Updates
Comments (0)
Add Comment