जम्मू कश्मीरःबंदीपुरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर,एक जवान शहीद

न्यूज डेस्क — जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादी मार गिराया है.इस मुठभेड़  में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।वहीं रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि उत्तर कश्मीर में बांदीपुरा जिले के पनार वन्य क्षेत्र में चल रहे अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया। 

गौरतलब है कि आतंकवादियों द्वारा सेना के गश्ती दल पर हमला करने क बाद इस सप्ताह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिसमें इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी गतिविधियों की बढ़ोत्तरी होने की खबरें मिल रही थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाकर सेना आतंकियों का खात्मा कर रही है।

Comments (0)
Add Comment