लोगों ने खुद की गलियां बंद, नो एंट्री का लगाया बोर्ड

जालौन में कोरोना वायरस के दो मामले आने के बाद उरई शहरवासी खुद सचेत हो गये है। जिन्होंने अपनी गलियों को अपने आप बंद (closed) कर दिया है जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर न निकल पाये और इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें..कोरोना मरीज का डांस करते वीडियो वायरल…

जिला प्रशासन ने उरई शहर को दो जोन में बांटते हुए रेड जोन व हॉटस्पॉट में परिवर्तित कर दिया है। इसी को देखते हुए उरई शहर वासियों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपने अपने घर और गली के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के लिए बोर्ड लगाते हुए अपनी गलियों को बंद (closed) कर दिया है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनकी गली में प्रवेश न कर सके।

नो एंट्री का बोर्ड मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बजरिया का है, जहां पर मोहल्ले वासियों ने हर एक गली को बंद कर दिया है और गलियों के बाहर कोरोना वायरस की चेतावनी लगाते हुए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है, लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। यहां तक कि रमजान के महीने में जामा मस्जिद तक के रास्ते को पूर्णता बंद कर दिया गया है, जो कि जनता ने खुद बंद किया है।

ये भी पढ़ें..आज रात आसमान में दिखेगा सुंदर एवं दुर्लभ नजारा

(रिपोर्ट:- अनुज कौशिक, जालौन)

closed streetsCorona lockdownJalaun news
Comments (0)
Add Comment