जय श्रीराम के नारों के बीच सीएम बने जयराम

न्यूज डेस्क- कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बेदखलकर बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सीएम कुर्सी पर जयराम ठाकुर की ताजपोशी कर दी.

बुधवार को जय श्री राम के नारों के बीच जयराम ठाकुर ने सीएम पद की शपथ ली. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत 12 राज्यों के सीएम शामिल हुए. 68 सीटों वाली विधानसभा में सीएम समेत कुल 12 मंत्रियों ने भी शपथ ली.जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री हैं.बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें जबकि सीपीएम को एक और दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं.

सीएम के साथ इन सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली.

– मोहिंदर सिंह ठाकुर

– किशन कपूर

– सुरेश भारद्वाज

– अनिल शर्मा

– सरवीन चौधरी

– रामलाल मार्कण्डेय

– विपिन परमार

– वीरेंद्र कंवर

– विक्रम सिंह

– गोविंद ठाकुर

– राजीव सैजल

 

Comments (0)
Add Comment