भगोड़ा घोषित IPS अरविंद सेन यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर

यूपी के पशुपालन विभाग में टेंडर में फर्जीवाड़े के आरोपी भगोड़े IPS अरविंद सेन आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अरविंद सेन बुधवार को एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर दिया

ये भी पढ़ें..किशोरी का रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, पिता बोला-फरार है बेटा तो मुझसे करा दो निकाह…

बता दें कि उनके वकील ने कोर्ट को मौखिक आश्वासन दिया था कि जल्द ही फरार IPS अफसर एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। इस आश्वासन के चलते आज यानी कि आज कार्यवाई होनी थी को सरेंडर की याचिका पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आईपीएस पर 50 हजार का इनाम घोषित है।

कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी

गौरतलब है कि 25 जनवरी को हाईकोर्ट ने आईपीएस की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पशुधन विभाग में करोड़ों रुपए के ठेके दिलाने के नाम पर ठगी के मुकदमे में आईपीएस अरविंद सेन यादव आरोपी हैं। इस मामले में उनको निलंबित किया जा चुका है।

पुलिस ने आईपीएस अरविंद सेन के ऊपर पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद इनाम की राशि बढाकर 50 हजार कर दी गई। इसके बाद भी अरविंद सेन को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हुई।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

arvind sen yadav latest newsips arvind sen yadav to surrender in courtlucknow crime newslucknow newsLucknow Policewanted ips arvind sen yadav
Comments (0)
Add Comment