IPL 2022: बीसीसीआई ने IPL को लेकर किया बड़ा ऐलान, जाने कब से होंगे प्लेऑफ के मैच

दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अन्य मुकाबलों की तुलना में फाइनल मैच आधे घंटे देरी से शुरू होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले आईपीएल का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी और क्लोजिंग सेरेमनी 29 मई को शाम 6:30 बजे से शुरू होगी और 50 मिनट तक चलेगी।

इस दिन होगा ipl का फ़ाइनल मुकाबला:

आईपीएल 22 मई को लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो जाएंगे। जिसके बाद 24 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे और 24 मई को क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। फिर 25 को एलिमिनेटर होगा। वही यह दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।  इसके बाद 27 मई को क्वालीफायर 2 और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों ही मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

क्वालीफायर 1- 24 मई

एलिमिनेटर: 25 मई

क्वालीफायर 2- 27 मई

फाइनल: 29 मई 

बीसीसीआई ने ipl 2023 को लेकर की बड़ी घोषणा:

वहीं बीसीसीआई ने IPL 2023 को लेकर बड़ी घोषणा की थी। बता दें कि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने संभावित ब्रॉडकास्टर को सूचित किया था कि अगले साल से आईपीएल के मुकाबले रात 8 बजे से और दोपहर के मैच 4 बजे से शुरू किए जाएंगे। साथ ही BCCI ने यह भी कहा कि वह कोशिश करेंगे कि 16वें सीजन में ज्यादा डबल हेडर मुकाबले न हों। इसके अलावा बोर्ड ने 2023-27 यानी पांच सालों के लिए लीग के टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने के इच्छुक पार्टियों के लिए एक विज्ञप्ति जारी की थी।

 

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bccicricket newsfinal match timinghindi newsIPLIPL 2022IPL 2022 Closing CeremonyIPL 2022 finalIPL 2022 final matchIPL 2022 final match timingipl newslatest cricket newslatest newsNarendra Modi stadiumNarendra Modi Stadium Ahmedabadsports newsआईपीएल 2022आईपीएल 2022 टाइमिंगआईपीएल 2022 फाइनल मैच
Comments (0)
Add Comment