10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ गया दारोगा, बनियान व तौलिया में ही उठा ले गई एंटी करप्शन की टीम…

यूपी पुलिस को एक दारोगा की वजह से एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा। दरअसल मारपीट में दर्ज मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल करने के नाम पर पीड़ित शख्स से दस हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा (Inspector) को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने दारोगा को बनियान व तौलिया पहने दारोगा को पकड़कर टीम कोतवाली खलीलाबाद लाई।

ये भी पढ़ें..बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, 19 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल…

टीम के इंस्पेक्टर की तहरीर पर खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज करके दारोगा (Inspector) को जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर जनपद के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही।

10 हजार की घूस लेते पकड़ा गया दारोगा

बता दें कि मंगलवार को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम धनघटा थाने के दारोगा के आवास पर पहुंची। थानाक्षेत्र के करमा गांव के व्यक्ति से मुकदमा में फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में 10 हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा (Inspector) को पकड़ लिया। वहीं बनियान व तौलिया पहने दारोगा को पकड़कर टीम कोतवाली खलीलाबाद लाई।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

inspectorinspector caught taking bribeinspector taking bribetaking bribeदारोगा
Comments (0)
Add Comment